ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में जलभराव से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

काशीपुर में जलभराव से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

बरसात से शहर के कई कालोनियां जलमग्न हो गए। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बरसात के चलते शहर के नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं इनसे सटी कालोनियां व सड़कें जलमग्न हो गई...

काशीपुर में जलभराव से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरMon, 13 Aug 2018 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बरसात से शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं, जिनके चलते लोगों को खासी परेशानी हुई। भारी बरसात के चलते शहर के नदी-नाले उफान पर हैं। इनसे सटी कॉलोनियां और सड़कें जलमग्न हैं। शहर के एक छोर पर बहने वाला गेबिया नाला अतिक्रमण के चलते संकरा होने के बाद उफना रहा है। नाले का पानी सटी कॉलोनियों प्रगति एक्क्लेव, राजपुरम, आरके पुरम, प्रभु विहार कॉलोनी, मानपुर कॉलोनी में भर गया। लोगों के घरों में एक-एक फीट पानी भरा है। जलभराव से गुस्साए लोगों ने मानपुर रोड पर करीब डेढ़ घंटे जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने नगर निगम प्रशासन और सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर एसडीएम दयानंद सरस्वती, सिंचाई विभाग के ईई एके नेगी और कानूनगो राजीव वर्मा ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मौके पर मौजूद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कंवलजीत सिंह, सेनेट्री इंस्पेक्टर संजय चौधरी को जगह-जगह चोक गेबिया नाला खोलने के निर्देश दिए। इसके बाद लोगों ने जाम खोला।कालोनीवासियों ने बताया कि करीब दस माह पहले नाला से अतिक्रमण हटाकर इसे कवर कराने को सिंचाई मंत्री से मुलाकात की थी। तब मंत्री ने विभाग को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए थे। मगर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। यहां नसीर अहमद, रोमिल, सनतन रावत, राजीव, राकेश, दिलीप रावत, राजेंद्र उन्याल, दान सिंह, प्रेम सिंह, गीता पांडे, अनीता यादव, कलां, कुसुम, अरविंद, गंगा रावत, अरविंद प्रजापति, सतीश यादव आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें