भीषण गर्मी से लोग घरों में हुए कैंद
मई माह के आधा होने पर मौसम का मिजाज और भी गर्म हो गया है। बीते दो दिन से दिन का पारा 40 के पार पहुंच रहा...

जसपुर। मई माह के आधा होने पर मौसम का मिजाज और भी गर्म हो गया है। बीते दो दिन से दिन का पारा 40 के पार पहुंच रहा है। सोमवार को सुबह से ही उमस भरी भीषण गर्मी शुरू हो गई। दोपहर आते-आते गर्मी ने अपने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए। लोग जल्दी खरीदारी कर अपने घरों में कैंद हो गए। वहीं, आधी रात को भी लोग गर्मी से परेशान रहते हैं। रात में पारा 30 डिग्री पहुंच रहा है। महफूज मंसूरी, ठेकेदार राजेंद्र कंडारी, मोनू, वसीम, आसिफ, शाहनवाज आदि ने बताया कि वह घर से निकलते समय घर से कपड़ा सिर पर रखकर निकल रहे हैं। इससे गर्मी में राहत मिल रही है। वहीं, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह देते हुए घरों में रहने को कहा है।