ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में 1.20 करोड़ से होगा पंत पार्क का सौंदर्यीकरण

काशीपुर में 1.20 करोड़ से होगा पंत पार्क का सौंदर्यीकरण

पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क का 1.20 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने पंत पार्क का निरीक्षण किया। बताया कि कार्य के लिये टेंडर कर दिया गया है। छह महीने में काम...

काशीपुर में 1.20 करोड़ से होगा पंत पार्क का सौंदर्यीकरण
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 21 Oct 2020 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क का 1.20 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने पंत पार्क का निरीक्षण किया। कहा इस कार्य के लिये टेंडर कर दिया है। छह महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा।

बुधवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी व विभागीय एई विजय माथुर,जेई अजय मलिक ने पंत पार्क का निरीक्षण किया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा बीते वर्ष नगर आयुक्त रहते हुए वह पंत जयंती कार्यक्रम में वे पहुंचे थे। जहां मौजूद लोगों ने पंत पार्क के सौंदर्यीकरण और नई मूर्ति स्थापित करने की मांग की थी। इस पर निगम की अनुमति लेकर कंपलीट प्रोजेक्ट बनाया था। कहा इसके लिये टेंडर हो चुका है। पार्क में पंडित पंत की नई मूर्ति, योगा स्थल, टहलने के लिये रास्ते और पार्क में लाइट वाले फव्वारे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा छह महीने में काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही 25-25 लाख की लागत से चैती चौराहे और रामनगर रोड स्थित चौराहे का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यहां मेयर ऊषा चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें