हॉकी सब जूनियर नेशनल में चयन को आज पहुंचेंगे 100 से अधिक खिलाड़ी
हॉकी सब जूनियर नेशनल में चयन के लिये बुधवार को प्रदेश के 100 से अधिक खिलाड़ी काशीपुर स्टेडियम में पहुंचेंगे।
काशीपुर। हॉकी सब जूनियर नेशनल में चयन के लिए बुधवार को प्रदेश के 100 से अधिक खिलाड़ी काशीपुर स्टेडियम में पहुंचेंगे। पहले चरण में 20 से अधिक खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चंडीगढ़ में 23 सितंबर से तीन अक्तूबर तक 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसमें उत्तराखंड की टीम भी प्रतिभाग करेगी। प्रदेश की टीम के लिए चयन समिति का गठन किया गया है, जो बुधवार को काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश से आये खिलाड़ियों का चयन करेगी। हॉकी उत्तराखंड के महासचिव नरेंद्र सिंह बाफिला ने बताया कि चयन प्रकिया में प्रतिभाग करने के लिये हॉकी उत्तराखंड में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। इस दौरान चयन समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। चयनित खिलाड़यों के लिए चैंपियनशिप से पहले कैंप का भी आयोजन किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।