ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

जसपुर में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया तो पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के...

जसपुर में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 04 Oct 2023 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया तो पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।
मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक युवक ने अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री को बीमार होने पर तीन दिन पहले बाजार पुलिस चौकी के नजदीक खुले एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया गया है कि बच्ची में खून की कमी थी। तथा पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को खून चढ़ाकर उसका उपचार शुरू किया। बुधवार को बच्ची की मौत होने पर परिजन ने 112 पर डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की। पुलिस परिजनों के साथ्स बच्ची को सरकारी अस्पताल ले गई। ईएमओ ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बच्ची के शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि बच्ची के परिजन निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में अनियमितता बरतने का आरोप लगा रहे थे। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। इसख्की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर, निजी अस्पताल कर्मियों का कहना है कि जिस दिन बच्ची को भर्ती किया गया, उस दिन उसका हीमोग्लाबिन बहुत कम था तथा बच्ची का बुखार उतर नहीं रहा था। उसे खून चढ़ाकर बुखार उतारने की दवा दी गई थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े