जसपुर में अब एल एल एम की पढ़ाई भी कर सकेंगे छात्र
जसपुर,संवाददाता। एलएलबी के बाद एलएलएम का कोर्स करने वाले विधि के छात्र-छात्राएं अब जसपुर में ही एलएलएम कर सकेंगे। कुमॉऊ विश्वविधालय ने एक लॉ कालेज...

जसपुर,संवाददाता। एलएलबी के बाद एलएलएम का कोर्स करने वाले विधि के छात्र-छात्राएं अब जसपुर में ही एलएलएम कर सकेंगे। कुमॉऊ विश्वविद्यालय ने एक लॉ कॉलेज को यहां अनुमति दे दी है।
जसपुर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को वकालत की पढ़ाई करने के लिए मुरादाबाद या बिजनौर जाना पड़ता था। लेकिन कई साल पहले रायपुर में एनएस गहलौत मैमोरियल लॉ कॉलेज वकालत की डिग्री दे रहा है। कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिहं (सेवानिवृत्त) ने जिले के अन्य कॉलेज के साथ एनएस गहलौत मैमोरियल लॉ कॉलेज जसपुर को भी एलएलएम पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति दे दी है। अब जसपुर के छात्र-छात्राओं को नैनीताल, अलमोड़ा जाने की जरूरत नहीं है। कॉलेज संचालक वरूण गहलौत ने बताया कि कॉलेज को विश्वविद्यालय ने एलएलएम की 30 सीटों की स्वीकृति दी है। काशीपुर, जसपुर एवं आसपास के इच्छुक विद्यार्थी को बाहर जाने की जरूरत नहीं है।