टीबी मुक्त भारत बनाने को ग्राम प्रधानों को दिलाई शपथ
जसपुर। ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को टीबी मुक्त भारत बनाने को स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.डीएम गहलोत ने शपथ दिलाई।

जसपुर। ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को टीबी मुक्त भारत बनाने को स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र गहलोत ने शपथ दिलाई। डॉ. धीरेंद्र ने प्रधानों को बताया कि टीबी मुक्त भारत, एनटीईपी, सेंट्रल टीवी डिवीजन, एम ओएचएफडब्ल्यू इंडिया, टीवी हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर समेत ग्राम प्रधानों को बुलाया गया था। ग्राम प्रधानों के साथ टीबी मुक्त पंचायत विषय पर एनटीईपी एवं डब्ल्यूएचपी (इंपेक्ट प्रोजेक्ट) द्वारा संयुक्त रूप से अध्ययन एवं प्रशिक्षण दिया गया। यहां नवीन पांडे, कोऑर्डिनेटर अक्षय प्रताप, दिनेश बघेल, आशीष चौहान, रिंकू, राजेश यादव, चंद्रशेखर जोशी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




