Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरNear Sugar Mill E-Rickshaw Driver Severely Beaten by Biker and Friends After Minor Collision

बाजपुर में बाईक और ई रिक्शा की टक्कर के बाद मारपीट

चीनी मिल के पास ई-रिक्शा और बाइक की मामूली टक्कर के बाद बाइक सवार युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर...

बाजपुर में बाईक और ई रिक्शा की टक्कर के बाद मारपीट
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 11 Aug 2024 11:08 AM
हमें फॉलो करें

चीनी मिल के पास ई-रिक्शा और बाइक की मामूली टक्कर हो गई। आरोप है कि टक्कर के बाद बाइक सवार युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी। इससे ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव नंदपुर नरक टोपा निवासी अरबाज पुत्र असलम ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार देर शाम चीनी मिल से वापस अपने घर ई-रिक्शा लेकर जा रहा था। चीनी मिल के पास सड़क किनारे खड़ी एक बाइक से ई-रिक्शा की मामूली टक्कर हो गई। इसके बाद बाइक सवार युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है, जिसमे जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें