ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरनए सत्र से एनसीईआरटी सेलेबस पूरी तरह लागू होगा: पांडेय

नए सत्र से एनसीईआरटी सेलेबस पूरी तरह लागू होगा: पांडेय

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा है कि आगामी शिक्षण सत्र से सभी स्कूलों में एनसीईआरटी सेलेबस को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद अगर किसी अधिकारी कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई...

नए सत्र से एनसीईआरटी सेलेबस पूरी तरह लागू होगा: पांडेय
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 26 Nov 2019 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा आगामी शिक्षण सत्र से सभी स्कूलों में एनसीईआरटी सेलेबस को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर कोई अधिकारी कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को गदरपुर से देहरादून रवाना होने से पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लोनिवि विश्राम गृह काशीपुर में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में एनसीईआरटी सेलेबस पूरी तरह से लागू नहीं हुआ है, वहां अगले सत्र से पूरी तरह से लागू कराया जाएगा। कहा जब 2019 का शिक्षण सत्र शुरू हुआ था उस वक्त आचार संहिता लागू थी। इसके चलते कड़ाई से पालन नहीं हो सका था। लेकिन अब स्कूल अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे। -------------------

उपचुनाव के कारण नहीं हो सके शपथ ग्रहण

काशीपुर। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा पंचायत चुनाव के बाद रुड़की में नगर निगम चुनाव और पिथौरागढ़ में उपचुनाव होना था। इस वजह से पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण नहीं हो सके। उन्होंने कहा अब 27-28 नवंबर को ब्लॉक, जिला पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। यहां दीपक बाली, रघुनाथ अरोरा, विराट अरोरा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें