ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में जमीन दिलाओ नेशनल स्टेडियम बनाकर दूंगा : पांडे

काशीपुर में जमीन दिलाओ नेशनल स्टेडियम बनाकर दूंगा : पांडे

टेलेंट टेन क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया कोलकाता की ओर से आयोजित छह दिवसीय नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का खेल मंत्री अरविंद पांडे ने उद्घाटन किया। उन्होंने विधायक से कहा कि अगर वह जमीन उपलब्ध करा दें तो...

काशीपुर में जमीन दिलाओ नेशनल स्टेडियम बनाकर दूंगा : पांडे
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 17 Dec 2017 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

टैलेंट टेन क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया कोलकाता की ओर से आयोजित छह दिवसीय नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का खेल मंत्री अरविंद पांडे ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विधायक हरभजन सिंह चीमा से कहा कि अगर वह जमीन उपलब्ध करा दें तो यहां नेशनल स्तर का स्टेडियम बनाकर दे सकते हैं। रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ खेल मंत्री अरविंद पांडे और विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किया। इससे पहले खेल मंत्री और विधायक का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। पत्रकारों से बातचीत में विधायक हरभजन चीमा ने खेल मंत्री पांडे से स्पोर्ट्स स्टेडियम के सौंदर्यीकरण की बात कही। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के कई खिलाड़ी नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। खेल मंत्री ने कहा कि काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का शीघ्र नवीनीकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा स्टेडियम अब आबादी के बीच आ गया है। नेशनल स्तर की प्रतियोगिता होने पर यहां पार्किंग आदि की परेशानी होगी। पांडे ने कहा कि अगर विधायक चीमा यहां कहीं 15-20 एकड़ जमीन दिला दें तो नेशनल स्तर का स्टेडियम बनवाकर देने को तैयार हैं। पांडे ने कहा प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसे देखते हुए खेल विभाग एक योजना बना रहा है। इसके अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें हर ब्लॉक के एक विजयी खिलाड़ी को पुरस्कार में बाइक देने की योजना है। एक अन्य योजना में एक वर्ष में पूरे प्रदेश में 800 मीटर दौड़ कराई जाएगी। इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होगी। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को चौपहिया वाहन पुरस्कार दिया जाएगा। पांडे ने वह प्रदेश में खेल और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके परिणाम आने वाले दिनों दिखाई भी देने लगेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें