काशीपुर में मुशायरा और कवि सम्मेलन आयोजित
काशीपुर। बाबा नौगजा पीर कमेटी ने ‘एक शाम कौमी एकता के नाम मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान कवियों ने देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत कविताएं पेश...
शुक्रवार देर शाम ग्राम सरवरखेड़ा में आयोजित मुशायरे व कवि सम्मेलन का शुभारंभ जसपुर विधायक आदेश चौहान, समाजसेवी शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में दूर-दराज से आए कवियों व शायरों ने अपनी कविताओं व कलाम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कौमी एकता के नाम पर आयोजित मुशायरे में जो कलाम पढ़े उससे सारा क्षेत्र देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गया।
कार्यक्रम में शायर इरफान सिद्दीकी ने कलाम प्रस्तुत करते हुए कहा उसकी गर्दिश में असर मेरा था, पांव उसके थे सफर मेरा था। खालिद सुल्तानपुरी ने कहा ये तेरा हक है, कोई भीख नहीं मांग ले बढ़ के मांगता है क्या। खुशबू रामपुरी के कलाम कैसे ठहरो मेरी आंखों में वह नदी तो बहाव वाली है, देश मेरा है इसके लिए मिट जाऊंगी, तू कौन होता है मुझे सलाह देने वाला पर खूब वाहवाही लूटी। साइमुल कादरी रामपुरी, वकार बेधड़क रुड़की, अफरोज जहां दांडा, खालिद गौहर, जिगर धानवी, राशिद राहत, ताहिर हमीद, शारीक सिद्दीकी, जीनत मुरादाबादी ने अपने कलाम पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन शायर आसिम काशीपुरी ने किया।
मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि कुमार ढींगरा, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, साबिर प्रधान, अब्दुल सलीम, मुशर्रफ हुसैन, परवेज आसिम, मोहम्मद अशरफ एडवोकेट, सैय्यद आसिफ अली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।