जसपुर में कोरोना केस बढ़ने पर पालिका करायेगी सेनेटाइजेशन
नगर में कोरोना केस बढ़ने पर पालिका एक दो दिन में कोरोना से बचाव को मोहल्लों में सेनेटाइजेशन करायेगी। इसके लिए पालिका ने 900 लीटर दवा मंगा ली...

नगर में कोरोना केस बढ़ने पर पालिका एक दो दिन में कोरोना से बचाव को मोहल्लों को सेनेटाइज करायेगी। इसके लिए पालिका ने 900 लीटर दवा मंगा ली है। पालिका अब तक नगर एवं मोहल्लों में दो बार सेनेटाइजेशन करा चुकी है। साथ ही सफाईकर्मियों को मास्क, गल्बज एवं सेनेटाइजर देकर सफाई व्यवस्था पर लगा रखा है। पालिका ने नगर में नो कोरोना केस मिलने पर पुन: सेनेटाइजेशन कराने का निर्णय लिया है। इस चरण की शुरुआत एक दो दिन के भीतर नगर एवं मोहल्लों में की जायेगी। ईओ नजर अली ने बताया कि दवा छिड़काव को खाका तैयार किया जा रहा है। बताया कि क्वारंटाइन सेंटर समेत सभी सरकारी दफ्तरों में अभी सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। इधर, मच्छरों की भरमार को देखते हुए अध्यक्ष मुमताज बेगम एवं ईओ नजर अली ने मच्छरों से निजात दिलाने को कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया। ईओ नजर अली ने बताया कि नगर के सभी बीस वार्डो में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।
