Municipality Employees Protest Police Action After Assault on Clerk in Bazpur नगर पालिका के लेखा लिपिक से मारपीट, गुस्साये कर्मचारी, घेरी कोतवाली, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsMunicipality Employees Protest Police Action After Assault on Clerk in Bazpur

नगर पालिका के लेखा लिपिक से मारपीट, गुस्साये कर्मचारी, घेरी कोतवाली

नगर पालिका के लेखा लिपिक से मारपीट और अभद्रता के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को नगर पालिका के कर्मचारियों ने कोतवाली में हंगामा किया। आ

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 18 June 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका के लेखा लिपिक से मारपीट, गुस्साये कर्मचारी, घेरी कोतवाली

बाजपुर, संवाददाता। एक युवक के नगर पालिका के लेखा लिपिक से मारपीट और अभद्रता के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को नगर पालिका कर्मचारियों ने कोतवाली में हंगामा का दिया। आक्रोशित कर्मचारियों ओर पुलिस की तीखी नोंकझोंक हो गई। जिसके बाद कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। नगर पालिका के लेखा लिपिक समित कुमार ने मंगलवार को कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि एक युवक ने पालिका कार्यालय में घुसकर उसके साथ मारपीट की है। इस घटना से गुस्साएं पालिकाकर्मी बुधवार को कोतवाली पहुंच गए। पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वहीं इसी बीच पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।

जिसके बाद नगर पालिका कर्मचारियों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया और पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी भी मौके पर पहुंचे लोगों को समझा-भुजाकार शांत किया। कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों को बैठक मामले को निपटा दिया गया है। यहां अनिल वाल्मीकि, चंद्रजीत प्रेमी, विनोद कुमार, सीताराम तिवारी, संजय कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।