ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरसांसद अजय भट्ट ने बच्चों संग सुनी परीक्षा पर चर्चा

सांसद अजय भट्ट ने बच्चों संग सुनी परीक्षा पर चर्चा

नीझड़ा स्थित शिवालिक होली माउंट पब्लिक स्कूल अकैडमी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री के द्वारा परीक्षा पर चर्चा...

सांसद अजय भट्ट ने बच्चों संग सुनी परीक्षा पर चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 27 Jan 2023 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नीझड़ा स्थित शिवालिक होली माउंट पब्लिक स्कूल अकेडमी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअली माध्यम से सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ चर्चा की हो।

शुक्रवार को सांसद भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि परीक्षाओं के दौरान बच्चों के तनाव को दूर रख सही दिशा-निर्देश देने चाहिए। ठीक तरीके से बच्चों को उस दिशा में जाने दिया जाना चाहिए, जिस दिशा में वह जाना चाहता है। अगर बच्चे के दिमाग में कोई ऐसी बात है जिससे वह परीक्षा से घबराता और डरता है उसकी ऐसी बात को दूर करना चाहिए, इसी से उसका विकास संभव है। देश में अभिभावक और बच्चों के बीच में आपसी सामंजस्य कैसा होना चाहिए और क्या-क्या एहतियात हमें बरतनी चाहिए। जहां तमाम चीजें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा 2023 नामक कार्यक्रम के दौरान साझा की। यहां जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह, गुरविंदर सिंह चंडोक, दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, राहुल पैगिया, बीबी भट्ट, अशीष गुप्ता, मोहन बिष्ट, रजत सिद्धू, रीति नागर, मंजू यादव, गुरबख्श सिंह बग्गा रहे।

इधर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम प्रोजेक्टर के माध्यम से 861 छात्राओं को दिखाया गया। यहां मुख्य अतिथि मेयर उषा चौधरी, विशिष्ट अतिथि बीईओ आरएस नेगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लविश अरोरा, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष प्रांशु कथूरिया, पार्षद शाह आलम रहे। वहीं, बांसखेडा स्थित राजकीय माडल इंटर कॉलेज में एसआरएफ फाउंडेशन के तत्वाधान में स्मार्टशिक्षा बस द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों के साथ बच्चों ने देखी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार साहू, जीव विज्ञान प्रवक्ता प्रवक्ता अमित बाटला, फाउंडेशन प्लांट हेड राकेश राणा, प्लांट एचआर अंकित कुमार राकेश राणा, प्रमोद उप्रेती, प्लांट एचआर शनाबाज रहे। उधर, उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज सभागार में कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, मेजर मुनीशकांत शर्मा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा, मनोज अग्रवाल, आरएल वर्मा, रणधीर सिंह, कौशलेश गुप्ता मनोज शर्मा मनोज विश्नोई चौ नवनीत आर के जैन शुभम लोहनी रामचंद्र सिंह सुरेश कुमार ममता राजपूत शिक्षा नीलम रंजना रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें