ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरसंशोधित...साढ़ू ने ही चलाई थी इंद्रपाल पर तमंचे से गोली

संशोधित...साढ़ू ने ही चलाई थी इंद्रपाल पर तमंचे से गोली

संशोधित...साढ़ू ने ही चलाई थी इंद्रपाल पर तमंचे से गोलीसंशोधित...साढ़ू ने ही चलाई थी इंद्रपाल पर तमंचे से गोलीसंशोधित...साढ़ू ने ही चलाई थी इंद्रपाल पर तमंचे से गोलीसंशोधित...साढ़ू ने ही चलाई थी...

संशोधित...साढ़ू ने ही चलाई थी इंद्रपाल पर तमंचे से गोली
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 26 Sep 2020 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के कुआंखेड़ा में घर के बाहर खड़े इंद्रपाल को साढ़ू ने ही तमंचे से गोली मारकर घायल किया था। जबकि साढ़ू ने अज्ञात के खिलाफ इंद्रपाल को गोली मारने का आरोप लगाते हुए हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी साढ़ू के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है। कोतवाली के कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के कुआंखेड़ा क्षेत्र में इंद्रपाल सिंह यादव पुत्र राजवीर सिंह यादव अपने साढ़ू ओमवीर सिंह यादव के मकान में रहता है। इंद्रपाल सिंह यादव बाजार स्थित एक फर्म स्वामी के यहां छोटा हाथी चलाने का काम करता है। 23 सितंबर को इंद्रपाल अपने घर के बाहर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। इसी बीच वह तमंचे से गोली लगने पर घायल हो गया था। साढ़ू ओमवीर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो इंद्रपाल साढ़ू ओमवीर की ओर जा रहा था। पास पहुंचने पर गोली चलने की चिंगारी दिखाई दी। इस पर पुलिस ने जब ओमवीर को पूछताछ के लिय बुलाया तो उसने सारी घटना बता दी। ओमवीर ने बताया कि घटना के दिन इंद्रपाल ने उसे फोन किया और बताया कि धान के खेत से कोई गोली चला रहा है। इस पर वह 32 बोर का तमंचा लेकर इंद्रपाल के पास आया और हड़बड़ाहट में गोली चल गई जो धोखे से इंद्रपाल के लग गई। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308 का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी के घर से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की भी धारा बढ़ाई गई है। धान के खेत से गोली चली या नही इसकी पुलिस जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें