ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरभटकता मिला बालक परिजनों को सौंपा

भटकता मिला बालक परिजनों को सौंपा

काशीपुर में बीते चार दिन से सड़क पर घूमते मिले बालक के परिजनों का आखिरकार पता चल ही गया। बेटे को थाने लेने पहुंचे पिता को पुलिस ने सुपुर्दगीनामा लिखवाकर बालक सौंप...

भटकता मिला बालक परिजनों को सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 24 May 2019 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

जानकारी के अनुसार यूपी के बढ़ापुर (बिजनौर) के ग्राम भाऊवाला निवासी अमन (12) पुत्र महिपाल 20 मई को मुरादाबाद के ग्राम मझोला निवासी मौसी के घर गया था। उसी दिन शाम को खेलते हुये वह घर से निकल गया। इधर, 20 मई की देर रात काशीपुर की आईटीआई थाना पुलिस को जैतपुर मोड़ के पास एक बालक भटकता मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन बताया और कहा कि वह खो नदी के पास रहता है। उधर, परिजनों ने 21 मई को मझोला थाना में अमन की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। आईटीआई थाना में तैनात एक होमगार्ड की ग्राम भाऊवाला में रिश्तेदारी है। उसने फोन कर पता किया तो बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी मिली। शुक्रवार को अमन के पिता महिपाल परिजनों के साथ आईटीआई थाना पहुंचे। पुलिस ने उसे उनकी सुपुर्दगी में दे दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें