ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में नाबलिग जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी

काशीपुर में नाबलिग जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी

काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग जोड़े की शादी की चर्चा जोरों पर है। हालांकि लोग इसे महज सगाई बता रहे हैं। वहीं मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है। जब किशोरी फरार हुई थी तब का...

काशीपुर में नाबलिग जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 23 Jul 2020 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग जोड़े की शादी की चर्चा जोरों पर है। हालांकि लोग इसे महज सगाई बता रहे हैं। वहीं मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है। जब किशोरी फरार हुई थी तब का मामला पुलिस की जानकारी में है। कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग जोड़े की मंदिर में हुई शादी चर्चा में है। बताया जा रहा है जसपुर निवासी एक किशोरी का गांव के निवासी युवक से प्रेमप्रसंग था। कुछ समय पहले वह युवक के घर पहुंच गई थी। तब परिजन समझा-बुझाकर साथ ले गए थे। बताया जाता है दो दिन पहले गांव करनपुर के सनातन धर्म मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली। इस विवाह में वधू-पक्ष के लोग भी शामिल हुए थे। वहीं कुंडा थाना प्रभारी विनोद फर्त्याल ने बताया कि नाबालिग एक सप्ताह पहले गांव में आयी थी। तब उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया था। लगभग चार-पांच दिन पहले गांव के प्रधान ने सगाई होने की बात बताई थी। शादी की जो बात सामने आ रही है उसकी जांच की जा रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े