Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsMaster International School Celebrates 5th Annual Fest Tradition in Motion with Cultural Showcase

अखंडता और एकता की प्रस्तुति से दर्शकों को लुभाया

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने 'परंपरा गति' थीम के तहत अपना पांचवा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परंपरा और आधुनिकता का सामंजस्य स्थापित करना था। महाभारत नृत्य नाटिका और विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 28 Dec 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने अपना पांचवा वार्षिकोत्सव 'परंपरा गति' थीम के तहत बड़े धूमधाम से मनाया। इस आयोजन का उद्देश्य परंपरा और आधुनिकता के बीच सामंजस्य स्थापित करना था। शुक्रवार की शाम मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने अपना पांचवा वार्षिकोत्सव 'परम्परा गति' थीम के तहत धूमधाम से मनाया। जहां अतिथि एमएनए विवेक राय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कक्षा आठ तक सीमित विद्यालय द्वारा इस तरह के मंचीय कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का मंदिर नहीं है, बल्कि यह बच्चों को संस्कार और परंपराओं से जोड़ने का स्थान भी है। यहां महाभारत नृत्य नाटिका-बच्चों ने महाभारत के प्रसंगों को जीवंत कर दिखाया। कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुति में भारत की अखंडता और एकता को दर्शाया गया। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के नृत्य को प्रस्तुत किया गया । प्रधानाचार्य डॉ. गौरव गर्ग ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विद्यालय ने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया है। इस वर्ष विद्यालय ने अपनी वेबसाइट भी लॉन्च की, जो आधुनिकता की दिशा में एक कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें