Mass Nirankari Sant Samagam Held in Kashipur with 2000 Participants समागम में भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी , Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsMass Nirankari Sant Samagam Held in Kashipur with 2000 Participants

समागम में भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी

काशीपुर। संत निरंकारी सत्संग भवन पर विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया। जहां सेवा दल की रैली का कार्यक्रम भी किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 26 Dec 2024 04:54 PM
share Share
Follow Us on
समागम में भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी

काशीपुर संवाददाता। संत निरंकारी सत्संग भवन पर विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया। जहां सेवा दल की रैली का कार्यक्रम भी किया गया। बुधवार को निरंकारी भवन में सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां लगभग 2000 निरंकारी बहनों और भाइयों ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन रीटा एवं सुमिता खेड़ा ने किया। मुख्य रूप से मुन्नी चौधरी ने सतगुरु का संदेश देते हुए कुरीतियों का जिक्र करते हुए भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कहा कि सतगुरु से ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति करके हम हर प्रकार से अपने जीवन को सुंदर बना सकते हैं। अनेक बहनों ने इस कार्यक्रम में गीतों भजनों और कविताओं से सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के संदेश को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। समागम की विशेषता यह रही कि एक निरंकारी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। मुखी राजेंद्र अरोड़ा के आदेश के अनुसार प्रकाश खेड़ा की देखरेख में सभी सेवादार भाई बहन और बच्चों के द्वारा उत्साह पूर्वक लगभग 27 वर्ष के बाद निरंकारी प्रदर्शनी लगाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।