ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में निकली मां बाल सुंदरी की ध्वज शोभायात्रा

काशीपुर में निकली मां बाल सुंदरी की ध्वज शोभायात्रा

काशीपुर। ऐतिहासिक चैती मेला शुरू होने से सवा महीने पहले मां बाल सुंदरी देवी के ध्वज की शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शनिवार को मोहल्ला पक्का कोट स्थित पंडा आवास से पूजा-अर्चना के साथ मां बाल सुंदरी...

काशीपुर में निकली मां बाल सुंदरी की ध्वज शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 17 Feb 2018 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

ऐतिहासिक चैती मेला शुरू होने से सवा महीने पहले मां बाल सुंदरी देवी के ध्वज की शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शनिवार को मोहल्ला पक्का कोट स्थित पंडा आवास से पूजा-अर्चना के साथ मां बाल सुंदरी देवी की ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पंडा मनोज अग्निहोत्री मां के स्वरूप नारियल को डोले में लेकर बैठे थे। यात्रा मोहल्ला किला, पुरानी सब्जी मंडी, मेन मार्केट, महाराणा प्रताप चौक होते चैती मेला मैदान स्थित मंदिर पहुंची। यहां मोटेश्वर महादेव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ मां स्वरूप नारियल को बदल कर यात्रा पंडा आवास स्थित मंदिर में खत्म हुई। यहां पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, पंडा विकास अग्निहोत्री, पंडा कृष्ण गोपाल, पंडा विवेक, सुभाष कुमार, आशीष पांडे आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें