प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़े
काशीपुर, संवाददाता। ग्राम बाबरखेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्मार्ट क्लास के ताले तोड़कर चोर हजारों का सामान...
काशीपुर, संवाददाता। ग्राम बाबरखेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्मार्ट क्लास के ताले तोड़कर चोर हजारों का सामान चोरी कर ले गए। मामले की सूचना कुंडा थाना पुलिस को दे दी है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में ग्राम बाबरखेड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरन पवार ने कहा है कि अतिवृष्टि की आशंका को देखते हुए 31 जुलाई को विद्यालय बंद थे। गुरुवार को सीआरसी भरतपुर से विद्यालय के कुछ प्रपत्र मंगाए गए थे। जिसके लिए वह सुबह आठ बजे विद्यालय गई थी। वहां स्मार्ट रूम का ताला टूटा मिला। वहां एक स्मार्ट एलईडी, एक मोबाइल, एक बैटरा, एक इनवर्टर, दो कामर्शियल सिलेंडर व एक वाई फाई सिस्टम चोरी हो गया। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय की रसोई का ताला तोड़कर दो सिलेंडर चोरी हो गए। प्रधानाध्यापक राकेश सिंह चौहान ने बताया कि चोरों ने तीन कक्षों के ताले तोड़कर विद्यालय अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ की । तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल से जानकारी जुटाई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।