ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरलिटिल स्कॉलर्स स्कूल टीमों ने जमाया ट्रॉफियों पर कब्जा

लिटिल स्कॉलर्स स्कूल टीमों ने जमाया ट्रॉफियों पर कब्जा

छावनी स्पोर्ट्स एकेडमी में देवभूमि सहोदया के तत्वाधान में चल रही इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सभी वर्गों में लिटिल स्कालर्स की टीमों ने...

लिटिल स्कॉलर्स स्कूल टीमों ने जमाया ट्रॉफियों पर कब्जा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 04 Dec 2022 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

छावनी स्पोर्ट्स एकेडमी में देवभूमि सहोदया के तत्वाधान में चल रही इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सभी वर्गों में लिटिल स्कालर्स की टीमों ने ट्रॉफियों पर कब्जा जमाया। इस दौरान अतिथियों ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

रविवार को अंतिम दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट विजेंद्र चौधरी, उत्तराखंड ओलंपिक और बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, सयुंक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट, छावनी चिल्ड्रंस एकेडमी निदेशक नरेंद्रचंद बाबा, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर राजीव चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आयोजक प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सपरा ने बताया कि तीन दिवसीय इंटर स्कूल्स की विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं में 17 स्कूल की 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-16 बालक वर्ग में लिटिल स्कॉलर्स विजेता, ग्रेट मिशन स्कूल उपविजेता रहा। अंडर 19-बालिका वर्ग में भी लिटिल स्कॉलर्स ने जीत दर्ज की। जबकि साईं पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। अंडर 19-बालक वर्ग में लिटिल स्कॉलर्स स्कूल विजेता व जीनियस स्कूल उपविजेता रहा। विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मैच रैफरी शरद यादव, अतुल चंद्रा, कार्तिक चौहान, मृदुल रंजन ने किया। यहां पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, अरविंद श्रीवास्तव, पंकज भल्ला, आशीष सिंह, कौशलेश गुप्ता, मनोज ऐरी, पंकज पंत रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें