केडीएफ ने की ट्रेप कैमरा व पिंजरा लगाने की मांग
काशीपुर। एक बार फिर काशीपुर के ऐतिहासिक द्रोण सागर परिसर में दो गुलदारों के चहलकदमी करते वीडियों सीसीटीवी में कैद होने के बाद काशीपुर
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 27 Aug 2024 12:06 PM
काशीपुर। काशीपुर के द्रोण सागर परिसर में दो तेंदुओं की चहलकदमी सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। उसके बाद काशीपुर डवलपमेंट फोरम (केडीएफ) ने वन विभाग से ट्रैप कैमरा, पिंजरा लगाने की मांग की है। रविवार रात 1:52 बजे द्रोणासागर परिसर में दो तेंदुए दिखे। इससे पहले टीले के आसपास दो तेंदुए के शावकों की मौत हो चुकी है। वन विभाग यहां पिंजरा भी लगा चुका है। तेंदुए की मौजूदगी के चलते वन विभाग के निर्देश पर टीले के दरवाजे पर ताला लगाकर आवाजाही बंद कर दी थी। अब एक बार फिर तेंदुए दिखने से सुबह-शाम घूमने आ रहे लोगों में दहशत है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।