ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरविधायक की पद यात्रा चंद कदमों पर ही सिमटी

विधायक की पद यात्रा चंद कदमों पर ही सिमटी

स्वच्छता को लेकर विधायक हरभजन सिंह चीमा की अगुवाई में निकाली गई पद यात्रा भीड़ न जुटने के कारण चंद कदमों पर ही सिमट गई। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक की अगुवाई में दो...

विधायक की पद यात्रा चंद कदमों पर ही सिमटी
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 02 Oct 2019 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छता को लेकर विधायक हरभजन सिंह चीमा की अगुवाई में निकाली गई पद यात्रा भीड़ न जुटने के कारण चंद कदमों पर ही सिमट गई। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक की अगुवाई में दो अक्टूबर से एक सप्ताह तक 150 किमी पद यात्रा निकालने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को विधायक हरभजन सिंह चीमा की अगुवाई में सुबह 11 बजे मोहल्ला किला से पदयात्रा नगर निगम तक जानी थी। इसके लिए विधायक चीमा चंद कार्यकर्ताओं के साथ मोहल्ला किला पहुंचे। करीब आधे घंटे बाद मेयर ऊषा चौधरी भी वहां पहुंची। उसके बावजूद कार्यकर्ता एकत्र नहीं हो पाये। काफी देर इंतजार के बाद विधायक चीमा, मेयर और कुछ कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर पद यात्रा की शुरुआत की। लेकिन, चंद कदम चलने के बाद पद यात्रा समाप्त कर दी गई। पद यात्रा में भीड़ न जुट पाना चर्चा का विषय बना रहा। इस मौके पर राम मेहरोत्रा, पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, गंधार अग्रवाल, अनिल कुमार, राजदीपिका मधुर, ईश्वर चंद्र गुप्ता, मनोज जग्गा, गुरबक्श सिंह बग्गा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें