ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर के प्रतापपुर कॉलेज में लगा विधिक शिविर

काशीपुर के प्रतापपुर कॉलेज में लगा विधिक शिविर

काशीपुर। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक शिविर का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी...

काशीपुर के प्रतापपुर कॉलेज में लगा विधिक शिविर
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 11 Dec 2018 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

मानवाधिकार दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक शिविर का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी गई। राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापपुर परिसर में आयोजित विधिक शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन अरुण बोहरा ने किया। सिविल जज बोहरा ने कहा विधिक शिविर लगाने का उद्देश्य जन-जन को कानून संबंधी जानकारी देकर उन्हें विधिक रुप से जागरुक करना है। शिविर में मानवाधिकार, पाक्सो एक्ट-2012, बाल विवाह अधिनियम-2006, स्थाई लोक अदालत के लाभ व चाइल्ड लाइन की निशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी। वहीं स्थाई लोक अदालत के कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी ने लोक अदालतों के लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने और वाहनों के जरूरी कागजात साथ रखने को प्रेरित किया। यहां स्कूल प्रधानाचार्य मृत्युजंय वंश और स्कूल स्टाफ मौजूद था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें