ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरअब पीपीपी मोड में चलेगा एलडी भट्ट का हार्ट सेंटर

अब पीपीपी मोड में चलेगा एलडी भट्ट का हार्ट सेंटर

एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में तीन साल से बंद पड़े हार्ट सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने पीपीपी मोड में दे दिया है। अब शीघ्र ही अस्पताल में हृदय रोगियों को सुविधा मिलने लग...

अब पीपीपी मोड में चलेगा एलडी भट्ट का हार्ट सेंटर
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 17 Nov 2018 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में तीन साल से बंद पड़े हार्ट सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने पीपीपी मोड में दे दिया है। अब शीघ्र ही अस्पताल में हृदय रोगियों को सुविधा मिलने लग जाएगी।एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में 1966 में हार्ट सेंटर का उद्घाटन हुआ था। इसमें चार प्राइवेट व दो जनरल वार्ड के अलावा हृदय रोग से संबंधित सभी अवाश्यक उपकरण थे। जिसका क्षेत्रवासियों को लाभ भी मिल रहा था। लेकिन, वर्ष 2015 से यह हार्ट सेंटर कार्डियोलॉजिस्ट विहीन हो गया था। जिसके चलते आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निजी व महंगे अस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा था।बता दें इस हार्ट सेंटर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.बीसी जोशी ने अपनी सेवाएं दी थी। लेकिन, किन्ही कारणों के चलते उन्होंने वीआरएस ले लिया था। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग यहां कोई हार्ट स्पेशलिस्ट को तैनात नहीं कर सका। जिसके चलते महंगे उपकरण भी जंग खाने लगे थे। अब लंबे अरसे बाद स्वास्थ्य विभाग ने हार्ट सेंटर को पीपीपी मोड में दे दिया है। अस्पताल के सीएमएस डॉ.वीके टम्टा ने बताया शीघ्र ही अस्पताल क्षेत्रवासियों के लिए दोबारा से उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने बताया लंबे अरसे से सेंटर बंद होने के चलते बिल्डिंग काफी खराब हो गई थी। जिसकी रंगाई-पुताई व डेटिंग-पेटिंग के लिए 18 लाख का स्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा गया है। साथ ही कई वर्षों से बंद पड़ी मशीनों की रिपेयर के लिए संबंधित कंपनियों से संपर्क साधा जा रहा है। शीघ्र ही मशीनों की रिपेयर करा कर हार्ट सेंटर को शुरु करा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें