राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह से मिले भूमि पीड़ित
20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों के संबंध में चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन की विस्तार पूर्वक जानकारी गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य सेवादार...

20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों के संबंध में भूमि पीड़ित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा से मिले। गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह और राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के सदस्य जसवीर सिंह बठला ने भूमि बचाओ आंदोलन की जानकारी आयोग के अध्यक्ष को दी।
दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय में बाबा प्रताप सिंह और जसवीर सिंह बठला ने आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को बताया कि बाजपुर में पिछले 65 दिन से अपनी भूमि को बचाने का संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष में सरकार आश्वासन तो दे रही है, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं दे रही है। इससे किसानों, व्यापारियों व मजदूरों के मन में भय है। जानकारी के बाद आयोग के अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि तराई के किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस समस्या के समाधान के लिए उचित स्तर पर वार्ता की जाएगी। बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष ने उनकी बात को बहुत ही ध्यान से सुना और उसके निस्तारण का भरोसा दिलाया है।
