जसपुर में विकलांग दिखाकर पेंशन के लाखों रुपये हड़पे
एक युवक को विकलांग दिखाकर पेंशन के लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। एक युवती ने कोर्ट के आदेश पर पति-पत्नी और उनके पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट...

एक युवक को विकलांग दिखाकर पेंशन के लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। एक युवती ने कोर्ट के आदेश पर पति-पत्नी और उनके पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है।
गांव तालबपुर निवासी सरस्वती पुत्री ठकरी सिंह ने कहा कि वह गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का भरण पोषण करती है। राहुल कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सुनीता निवासी गांव वीरपुरी एक ही परिवार के हैं। आरोप लगाया कि राहुल कुमार, समाज कल्याण विभाग से विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहा है। उसने वेवसाइड पर जाकर इसकी पड़ताल की तो समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी विकलांग पेंशन रिपोर्ट में राहुल कुमार निवासी ग्राम वीरपुरी का नाम अंकित होना पाया गया। सुरेंद्र सिंह और सुनीता ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से हमसाज होकर फर्जी चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाकर विकलांग सर्टिफिकेट बनवा लिया है। फर्जी तरीके से समाज कल्याण विभाग के विकलांग पेंशन के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए हैं। सरकार को हानि पहुंचाई गई है। उसने घटना की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट में प्रर्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
