पर्वतीय सामाजिक संस्था को दी एंबुलेंस व पानी का टैंकर
काशीपुर में केवीएस प्रीमियर फाउंडेशन ने पर्वतीय क्षेत्र में सामाजिक कार्य के लिए 18 लाख रुपए की लागत से एंबुलेंस और पानी का टैंकर सज्जन लाल मेमोरियल सोसायटी को दिया। यह संसाधन मरीजों को अस्पताल...

काशीपुर। केवीएस प्रीमियर फाउंडेशन ने पर्वतीय क्षेत्र में सामाजिक कार्य के लिए एक एंबुलेंस व पानी का टैंकर सामाजिक संस्था को वितरित किया है। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 18 लाख रुपए है। मंगलवार को रामनगर स्थित एक होटल में रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा नव उदय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश के पर्वतीय सुदूर क्षेत्रों में अपनी सामाजिक कार्य का निर्वहन करने वाली संस्था सज्जन लाल मेमोरियल सोसायटी को केवीएस प्रीमियर फाउंडेशन ने रोटरी क्लब काशीपुर के माध्यम से एक बोलेरो और पानी के टैंकर दिया गया। समिति इसका उपयोग सुदूर क्षेत्रों से मरीजों को इलाज के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाने एवं छोटे स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए यातायात की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यहां डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरव निमेष अग्रवाल, उद्यमी देवेंद्र अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, शरद चंद्र, किशोर कटरु, दिनेश शुक्ला, पवन अग्रवाल, केवीएस के प्रीमियम फाउंडर अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अपर्णा जिंदल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।