ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकुमाऊं आयुक्त ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण

कुमाऊं आयुक्त ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण

कुमाऊं कमिश्नर ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर की स्थिति पर संतोष जताया। कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को शुरूआत में ही क्वारंटाइन करने के प्रयास किये जा रहे...

कुमाऊं आयुक्त ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 31 May 2020 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं कमिश्नर ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर की स्थिति पर संतोष जताया। कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को शुरुआत में ही क्वारंटाइन करने के प्रयास किये जा रहे हैं। रविवार को कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने बाजपुर रोड स्थित क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ज़िले के क्वारंटाइन सेंटरों की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि माननीय हाईकोर्ट के द्वारा नियुक्त अधिकारियों के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर क्वारंटाइन सेंटरों की समीक्षा की है। जहां पर्याप्त बेड तथा व्यवस्थाएं पाई गई हैं। समीक्षा के लिए जोनल मजिस्ट्रेट तथा ज़िला मजिस्ट्रेट को अलग-अलग जोन में नियुक्त किया गया है जो कि लगातार अपने-अपने जोन में मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लॉकडाउन के पांचवें चरण में मिली छूट के बाद आने वाली चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होना ही है और कोविड-19 के साथ जीना है। आम आदमी सतर्क है तथा कोविड-19 से बचने के लिए जागरूक है। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, एमएनए प्रकाश चंद, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें