जिंदगी जिंदाबाद समिति रुद्रपुर ने बियॉन्ड दा वॉइस सैल्यूट कोरोना वॉरियर्स कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें काशीपुर की समाजसेवी संस्था खालसा फाउंडेशन श्री गुरु ननकाना साहिब को सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के जगमोहन सिंह बंटी ने ये सम्मान प्राप्त किया।
खालसा फाउंडेशन ने लॉकडाउन में शहर को सेनेटाइज किया था। इस दौरान करीब 3500 लोगों को रोज खाना खिलाने की सेवा की गई। पशुओं को चारा हो या सोशल डिस्टेंस के लिये गोले बनाने का कार्य हो, ब्लड डोनेट करने से लेकर हर तरह के सामाजिक कार्यों में खालसा फाउंडेशन की सराहनीय भागीदारी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहर जी, विधायक राजकुमार ठुकराल जी, मेयर रामपाल रहे। कार्यक्रम में हरिचरणप्रीत वॉइस ऑफ पंजाब ने अपने गानों से सबका मंत्रमुक्त कर दिया। काशीपुर के देव बाली ने अपने गानों व हरिचरणप्रीत के साथ जुगल बंदी से माहौल शायराना बना दिया। यहां करमजीत सिंह ने जगमोहन सिंह को विशेष कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया।