अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कल
काशीपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर 15 अक्तूबर को रामलीला मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल और मंत्री अभिषेक गोयल ने पत्रकार वार्ता में इस...
काशीपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती पर के अवसर पर अग्रवाल सभा की ओर से रामलीला मैदान में 15 अक्तूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को उदयराज इंटर कॉलेज में कवि सम्मेलन को लेकर श्री अग्रवाल सभा काशीपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, मंत्री-संयोजक अभिषेक गोयल ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि इस कवि सम्मेलन में अरूण जैमिनी , हरिओम पवार, शंभू शिखर, प्रसिद्ध गीतकार विष्णु सक्सेना, सर्वेश अस्थाना सहित अन्य कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। यहां सदस्य दीपांशु अग्रवाल, रजत अग्रवाल, निरीक्षक सनत कुमार पैगिया एडवोकेट, कौशलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।