ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित

जसपुर में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित

जसपुर। साहित्य सिंधु संस्था ने कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया। इसमें कवि एवं शायरों ने समा बांध दिया। मौके पर वार्षिक पत्रिका मानसी का 18 वें अंक का विमाचन कर हिंदी के हालात पर तंज किए...

जसपुर में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 03 Oct 2020 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जसपुर। साहित्य सिंधु संस्था ने कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया। इसमें कवि एवं शायरों ने समा बांध दिया। मौके पर वार्षिक पत्रिका मानसी का 18 वें अंक का विमाचन कर हिंदी के हालात पर तंज किए गए।आर्य समाज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक आदेश चौहान, कवि राजकुमार राज ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। राजकुमार राज ने हिंदी पर कहा कि ऊर्दू, इंग्लिश या हो संस्कृत,सबको दो उचित सम्मान, मत बने रहो अनजान, कर लो हिंदी का गुणगान। अबरार अली ने कहा, वो हमे इस तरह भुला बैठे, जैसे धोखा कहीं वो खा बैठे, आंधियां अब के कहां आई है, कैसे अपना दिया बुझा बैठे। कवयित्री डा.ऋचा पाठक ने कहा, बहुत प्यार में जब होते हैं, सारे दुख बौने होते हैं। कार्यक्रम में कवि विवेक मानस, विशेष कुमार सितारा, संजू चौधरी, संजय राजपूत, मिथलेश देवी, रेखा राजपूत, विनोद शर्मा, विजय गुप्ता, निखिलेश पाठक आदि ने भी अपने कलाम पेश किए। पत्रकार समीर परवेज को भी सम्मान दिया गया। मो. यामीन, कृष्णा सिंह, डा. ध्यान सिंह, डॉली चौहान, विवेक मोनू, जगदीश सिंह, आरपी सिंह, डा. शुभ चंद्र, सर्वेश चौहान, आदित्य गहलोत, नीरज विश्नोई आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें