ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरबाजपुर में संगत के लिए खुले गुरुद्वारा साहिब के द्वार

बाजपुर में संगत के लिए खुले गुरुद्वारा साहिब के द्वार

ग्राम बैंतखेड़ी में नवनिर्मित गुरुद्वारा साहिब का नामकरण गुरु श्रीहरगोविंद जी महाराज के नाम पर रखा गया है। शनिवार को सुरसिंह वाले बाबा अवतार सिंह ने कथा और अरदास कर गुरुद्वारे का द्वार संगत के लिए...

बाजपुर में संगत के लिए खुले गुरुद्वारा साहिब के द्वार
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 09 Dec 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम बैंतखेड़ी में नवनिर्मित गुरुद्वारा साहिब का नामकरण गुरु श्रीहरगोविंद जी महाराज के नाम पर रखा गया है। शनिवार को सुरसिंह वाले बाबा अवतार सिंह ने कथा और अरदास कर गुरुद्वारे का द्वार संगत के लिए खोला। शनिवार को ग्राम बैंतखेड़ी गुरुद्वारे में आयोजित समागम में बाबा अवतार सिंह जी ने कहा कि मातृभूमि और हिंद की रक्षा के लिए गुरुओं ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। बाबा अवतार सिंह जी ने अखंड पाठ का भोग डालकर लोगों की सुख शांति की कामना कर गुरुद्वारे का गेट संगत के लिए खोला। गुरुद्वारे में सहयोग के लिए रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व दर्जा मंत्री हरेंद्र लाडी, जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर किंदा, हरवीर गिल सम्मानित किए गए। इसके बाद गुरु का लंगर अटूट लगा। यहां मंगा सिंह, सरमख सिंह, जोगेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरबेल सिंह, संता, हरजिंदर गिल बिट्टू, हरकेवल सिंह, दलजीत सिंह, कुलदीप, सर्वजीत, जीता आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें