ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में फर्जी आरसी-डीएल बनाने का रैकेट पकड़ा

काशीपुर में फर्जी आरसी-डीएल बनाने का रैकेट पकड़ा

कोतवाली पुलिस ने फर्जी कागजात बनाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रैकेट चला रहे प्रिंटिंग प्रेस स्वामी और पत्रकार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सरकारी विभागों की 39 मुहरें, पांच गाड़ियों...

काशीपुर में फर्जी आरसी-डीएल बनाने का रैकेट पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 26 Jul 2017 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली पुलिस ने फर्जी कागजात बनाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रैकेट चला रहे प्रिंटिंग प्रेस स्वामी और पत्रकार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सरकारी विभागों की 39 मुहरें, पांच गाड़ियों की फर्जी आरसी समेत बड़ी संख्या में कागजात और कंप्यूटर-प्रिंटर आदि बरामद किए हैं।एएसपी डॉ.जगदीश चंद्र ने बुधवार को बताया कि इन दिनों जिले में वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कोतवाल चंचल शर्मा की अगुवाई में टीम बनाई गई थी। मुखबिर से टीम को सूचना मिली कि मोहल्ला काजीबाग, कटोराताल में कुछ लोग गाड़ियों की फर्जी आरसी बनाने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने कटोराताल स्थित कुमाऊं प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा। यहां टीम ने नीरज कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी मोहल्ला लाहोरियान और इंतजार हुसैन पुत्र चांद हुसैन निवासी मोहल्ला काजीबाग काशीपुर को फर्जी सरकारी दस्तावेज, आरसी और डीएल, मार्कशीट आदि बनाते हिरासत में ले लिया।ये माल हुआ बरामद39 सरकारी दफ्तरों की मुहरें, तीन जाली ड्राइविंग लाइसेंस, चार निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र, पांच वाहनों की जाली आरसी, दो वाहनों के जाली फिटनेस के कागज, एक वाहन का जाली नेशनल परमिट, एक जाली मार्कशीट, 57 सादे कंप्यूटर पेपर, 01 स्टैम्प पैड, 01 सीपीयू मय हार्ड डिस्क, 01 मॉनीटर, प्रिंटर।पुलिस टीम में रहे शामिलकोतवाल चंचल शर्मा, एसएसआई वीरेंद्र रमोला, एसआई दिनेश फत्र्याल, एसआई महेश जोशी, एसआई जयपाल सिंह चौहान, एसआई प्रयाग दत्त जोशी, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, देवेन्द्र नेगी, देवेन्द्र बिष्ट, कैलाश तोमक्याल, गिरीश कांडपाल।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें