ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर पुलिस ने तीन वाहन चोर दबोचे

काशीपुर पुलिस ने तीन वाहन चोर दबोचे

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से चोरी की छह बाइक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया...

काशीपुर पुलिस ने तीन वाहन चोर दबोचे
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 15 Jul 2020 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

शिकंजा-आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की छह बाइकें बरामद-कुंडा और काशीपुर क्षेत्र से चोरी की गई थीं मोटरसाइकिलें काशीपुर। हमारे संवाददाता पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से चोरी की छह बाइक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार की शाम मंडी तिराहे पर कुंडा थाना प्रभारी विनोद फर्त्याल, मंडी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को देखते ही दो बाइकों में सवार तीन लोग भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम ग्राम गढ़ीगंज, प्रतापपुर निवासी नितिन पुत्र राकेश कुमार, यूपी के मेवला फार्म, टांडा जिला रामपुर निवासी मंदीप सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह तथा चक लोहरा, मिलक, थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी इमरान पुत्र असगर अली बताया। उन्होंने दोनों बाइकों को कुंडा और काशीपुर क्षेत्र से चोरी करने की बात कही। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मंदीप के घर के पास नाले के किनारे जंगल में छिपाकर रखी गई चार अन्य चोरी की बाइक बरामद कीं। आरोपियों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से बाइक चोरी कर रहे हैं। बरामद बाइकों से संबंधित मुकदमें काशीपुर, आईटीआई और कुंडा थाने में दर्ज हैं। पुलिस ने मेडिकल के बाद पकड़े गये आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है। पुलिस टीम में एसओ कुंडा विनोद फर्त्याल, एसआई विजेंद्र कुमार, कांस्टेबल अवधेश कुमार, ललित जोशी, शाहिद हुसैन, समीर चौहान शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें