ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरबैडमिंटन में काशीपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

बैडमिंटन में काशीपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

काशीपुर। खटीमा के बिगराबाग स्थित बैडमिंटन एकेडमी में हुई इंटर स्कूल व ओपन बैडमिंटन...

बैडमिंटन में काशीपुर के खिलाड़ियों का दबदबा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,काशीपुरMon, 27 Dec 2021 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर। खटीमा के बिगराबाग स्थित बैडमिंटन एकेडमी में हुई इंटर स्कूल व ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में काशीपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खटीमा में 25- 26 दिसंबर को इंटर स्कूल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर-14, अंडर-19 आयु वर्ग में केंद्रीय विद्यालय काशीपुर की वाणी पाठक विजेता रही। अंडर-19 डबल्स में भी वाणी पाठक और शिवालिक स्कूल की नेहल की जोड़ी ने जीत दर्ज की। जबकि ओपन वर्ग में पवन बिष्ट विजेता व सुबुर उप विजेता रहे। ओपन डबल्स में पवन बिष्ट और सुबुर की जोड़ी ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में टनकपुर, खटीमा किच्छा, सितारगंज, रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को नगद धनराशि और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें