मेयर पद के लिए 18 और पार्षद पद के 205 लोगों ने खरीदे नामांकन
निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन पत्र जमा करने के दूसरे दिन पार्षद पद के लिए 205 और मेयर पद के लिए 18 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे।

काशीपुर। निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन पत्र जमा करने के दूसरे दिन पार्षद पद के लिए 205 और मेयर पद के लिए 18 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। जबकि नगर निगम पार्षद पद पर दो लोगों ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया। वहीं मेयर पद पर किसी भी दावेदार ने अपना नामांकन पत्र जमा नहीं कराया है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया मानपुर रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में पार्षद पद के लिए 205 और मेयर पद के लिए 18 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं तहसीलदार/सहायक निर्वाचन अधिकारी पंकज चंदोला ने बताया शुक्रवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान मेयर पद पर किसी ने भी नामांकन नहीं कराया है। जबकि पार्षद पद पर वार्ड नंबर एक रम्पुरा नीझड़ा से बीना नेगी और वार्ड नंबर 38 आदर्श वार्ड से कमल प्रताप ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।