बाजपुर। गाजीपुर बॉर्डर पर खेतों से मिट्टी लेकर पहुंचने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी क्रम में जलियांवाला बाग से मिट्टी लेकर पहुंची महिलाओं ने गाजीपुर मंच संचालक जगतार सिंह बाजवा और कमेटी सदस्यों को मिट्टी सौंपी। साथ ही किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
भाकियू नेता राकेश टिकैत ने लोगों से अपने अपने खेतों से मिट्टी लेकर गाजीपुर पहुंचने की अपील की थी। इसके बाद बॉर्डर पर मिट्टी लेकर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार को पंजाब अमृतसर के जलियांवाला बाग की मिट्टी लेकर महिलायें गाजीपुर पहुंची। इस दौरान इन महिलाओं ने जगतार सिंह बाजवा को मिट्टी सौंपकर अपना समर्थन दिया। जगतार बाजवा ने बताया कि जलियांवाला बाग देश की आजादी की यादों में एक अलग महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि यहां की मिट्टी गाजीपुर में आना सौभाग्य की बात है। उन्होंने इस मिट्टी को अपने माथे लगाकर महिलाओं को धन्यवाद दिया। जगतार ने कहा कि यह मिट्टी किसानों के लिय प्रेरणा बनेगी।