जसपुर में 106 दिव्यांगों को बांटे 188 उपकरण
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत जसपुर, काशीपुर के 106 दिव्यांगों को निशुल

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस -काशीपुर, जसपुर के दिव्यांगों को दी ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, मोटर ट्राइसाइकिल, बैसाखी
जसपुर, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर एसबीआई ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) योजना के तहत जसपुर व काशीपुर के 106 दिव्यांगों को 188 सहायक उपकरण बांटे। योजना के तहत छह दिसंबर तक जिले में करीब 342 दिव्यांगों को 1 करोड़ रुपये तक के सहायक बांटे जाएंगे।
मंगलवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, अशोक खन्ना, एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद सेमवाल, शाखा प्रबंधक, जसपुर तुहिना सेन, एलिम्को से नीरज यादव पहुंचे। काशीपुर, जसपुर के दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, मोटर ट्राईसाइकिल, बैसाखी, छड़ी आदि दिए। अतिथियों ने कहा कि यह दिव्यांगों के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यहां बीडीओ चंद्रशेखर जोशी, सतीश चौहान, प्रतीक शर्मा, चंदन श्रीवास्तव, गोपाल, अंकुर सक्सेना, सरफराज, राशिद, दीपक अरोरा रहे।
04 जेएसपी 01
जसपुर में मंगलवार को दिव्यांगों को उपकरण देते एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व विधायक डा. एसएम सिंघल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।