मुआवजा वितरण धांधली में कार्रवाई को दिए निर्देश
ग्राम रामनगर वन में फसल मुआवजा वितरण मामले में धांधली को लेकर एसडीएम से मिले विधायक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। एसडीएम ने तहसीलदार को...
ग्राम रामनगर वन में फसल मुआवजा वितरण मामले में धांधली को लेकर एसडीएम से मिले विधायक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। एसडीएम ने तहसीलदार को मामले की दोबारा जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वर्ष 2021 में ग्राम रामनगर वन में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई धान की फसल के मुआवजे के वितरण में तहसील कर्मियों पर अपात्रों को राशि देने के आरोप लगे थे। मामले में रामनगर वन गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र देकर जांच करने की मांग की थी। एसडीएम ने तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को विधायक आदेश चौहान किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम से मामले की जानकारी लेकर मुआवजे के वितरण में धांधली बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया तहसील कर्मियों ने अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल का सर्वे किया था। सर्वे टीम की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजे का वितरण कराया था। तहसीलदार पूनम पंत को उन्होंने दोबारा जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एक अपात्र को दिया मुआवजा
जसपुर। एसडीएम विश्वकर्मा ने बताया ग्रामीण और विधायक ने दो किसानों को फर्जी मुआवजा देने का आरोप लगाया था। जांच में एक अपात्र को मुआवजा देने का आरोप सही पाया गया। मुआवजे की वसूली के लिए किसान को नोटिस जारी कर दिया है।