ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरभारतीय इंजीनियर करेंगे गरीब खिलाड़ियों की मदद

भारतीय इंजीनियर करेंगे गरीब खिलाड़ियों की मदद

सधारण परिवार से जुड़े खिलाड़ियों को जर्काता में हुए एशियन गेम्स में पदक प्राप्त होने पर वहां रह रहे भारतीय इंजीनियर भी उत्साहित हो उठे। उन्होंने पदक प्राप्त ऐसे चार खिलाड़ियों को रात्रि भोज में आमंत्रित...

भारतीय इंजीनियर करेंगे गरीब खिलाड़ियों की मदद
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरMon, 10 Sep 2018 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

साधारण परिवार से जुड़े खिलाड़ियों को जकार्ता (इंडोनेशिया) में हुए एशियन गेम्स में पदक जीतने पर वहां रह रहे भारतीय इंजीनियर भी उत्साहित हो उठे। उन्होंने पदक विजेता चार खिलाड़ियों को रात्रि भोज में आमंत्रित कर डेढ़-डेढ़ लाख रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। यही नहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ महासचिव को देश के गरीब खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 18 अगस्त से दो सितंबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता में एशियन गेम्स आयोजित किए गए थे। इसमें साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिमा दास, स्वपना बर्मन, बॉक्सर अमित, धारुन ने देश के लिये पदक जीते। इंडिया टीम के डिप्टी चीफ द मिशन डॉ. डीके सिंह ने बताया कि साधारण परिवार के खिलाड़ियों के पदक जीतने पर जकार्ता में रहने वाले टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज के इंजीनियर भी उत्साहित हुए। उन्होंने बताया कि इंजीनियरों ने ऐसे चार खिलाड़ियों को वहां के फाइव स्टार होटल में रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया। जहां मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ महासचिव राजीव मेहता रहे। इंजीनियरों ने चारों खिलाड़ियों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये धनराशि देकर सम्मानित किया। भरोसा दिलाया कि वह आगे भी ऐसे खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। साथ ही ऐसे गरीब खिलाड़ियों को मदद की आवश्कता होगी तो वह भारत आकर भी मदद देने को तैयार हैं। बताया कि सम्मानित करने वाले टीआईटी भिवानी कॉलेज से इंजीनियर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें