ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में भारत फाइबर हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू

काशीपुर में भारत फाइबर हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू

अब काशीपुर में भी बीएसएनएल ने भारत फाइबर एफटीटीएच हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है। इससे उपभोक्ता को इंटरनेट में अब 100 एमबीपीएस तक की स्पीड मिल...

काशीपुर में भारत फाइबर हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 18 Jul 2019 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को बीएसएनएल के एसडीओ सर्वेश चौहान ने बताया कि क्षेत्र में अब बीएसएनएल ने भारत फाइबर एफटीटीएच हाई स्पीड इंटरनेट की सेवा की शुरुआत कर दी है। इससे उपभोक्ता को 100 एमबीपीएस तक की स्पीड हर वक्त प्राप्त हो सकेगी। बताया कि अब तक उपभोक्ता की शिकायत रहती थी इंटरनेट में स्पीड कम आ रही है। लेकिन, एफटीटीएच फाइबर टू होम से इस समस्या से निजात मिल जाएगी। बताया यह सुविधा पूरे काशीपुर क्षेत्र में उपलब्ध हो गई है।एसडीओ चौहान ने बताया बीएसएनएल की अभी चलने वाली सेवाओं में ब्रांडबैंड नेट मुख्य सेवा में है। बीएसएनएल के किसी दूरस्थ क्षेत्र में जहां ब्रांडबैंड की सेवा ठीक से नहीं मिल पा रही थी। अब वहां पर भी उपभोक्ता को 100 एमबीपीएस तक की स्पीड प्राप्त होगी। इसके लिए बीएसएनएल ने मैसर्स डिजिटल मास्टर नामक वेंडर को अपनी फ्रेंचाइजी नियुक्त किया है। उपभोक्ता को 24 घंटे इंटरनेट की हाईस्पीड सुविधा मिलेगी। एसडीओ ने बताया विभाग ने शुरुआत में इस प्लान के लिए 777 रुपये निर्धारित हैं। वहीं डीटीएच सेवा में यदि कोई सब्सक्राइबर बात करने के लिए टेलीफोन भी मांगता है। तो उसको हाईवे पर ही टेलीफोन कनेक्शन भी दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें