ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में 30 जून के बाद गृहकर पर देनी होगी पैनाल्टी

जसपुर में 30 जून के बाद गृहकर पर देनी होगी पैनाल्टी

जसपुर। नगर पालिका ने तीस जून के बाद गृहकर की रकम जमा करने पर दस प्रतिशत पैनाल्टी की बात कही है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में गृहकर दाताओं ने गृहकर जमा नहीं...

जसपुर में 30 जून के बाद गृहकर पर देनी होगी पैनाल्टी
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 23 Jun 2020 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जसपुर। नगर पालिका ने तीस जून के बाद गृहकर की रकम जमा करने पर दस प्रतिशत पेनल्टी की बात कही है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में गृहकर दाताओं ने गृहकर जमा नहीं किया। नया वित्तीय वर्ष लगने के बाद हुई बोर्ड बैठक में पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम और सभासदों ने गृहकर दाताओं की दिक्कतों को देखते हुए तीस जून तक बिना पेनल्टी के हाऊस टैक्स जमा कराने की सहमति दी है। ईओ नजर अली ने बताया कि गृहकर दाताओं पर पुराना करीब 21 लाख रुपये कर बकाया है। इस साल का भी गृहकर चढ़ गया है। उन्होंने बताया कि तीस जून तक गृह स्वामी अपने भवनों का टैक्स जमा कर पेनल्टी से बच सकते हैं। तीस जून के बाद गृहकर जमा करने पर दस प्रतिशत की पेनल्टी जमा करानी होगी। बताया कि लोगों की सुविधा के लिए नगर में मुनादी भी कराई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें