Hindi Fortnight 2025 Book Exhibition at Indian Institute of Management Kashi आईआईएम में हुआ पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित , Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsHindi Fortnight 2025 Book Exhibition at Indian Institute of Management Kashi

आईआईएम में हुआ पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित

काशीपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान में हिंदी पखवाड़ा 2025 के तहत मंगलवार को पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां संस्थान के निदेशक डा. नीरज द्विवेदी

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 16 Sep 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
आईआईएम में हुआ पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित

काशीपुर, संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान में हिंदी पखवाड़ा 2025 के तहत मंगलवार को पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां संस्थान के निदेशक डा. नीरज द्विवेदी ने दीप जलाकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार उपाध्याय, लाइब्रेरियन एवं हिंदी अधिकारी आसीफ खान सहित संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में करीब 250 हिंदी साहित्य की पुस्तकों को शामिल किया गया। इनमें कविता, कहानी, उपन्यास, निबंध और समकालीन साहित्य की कृतियां प्रमुख रहीं। निदेशक ने कहा कि हिंदी साहित्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। युवा पीढ़ी को इससे जुड़ने की जरूरत है। क्योंकि साहित्य से हमें समाज और जीवन को समझने की नई दृष्टि मिलती है।

आयोजन में संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हिंदी अधिकारी आसीफ खान ने कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी पूरे पखवाड़े तक संस्थान पुस्तकालय में जारी रहेगी। अगले वर्ष इस कड़ी में 500 अतिरिक्त हिंदी की पुस्तकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।