हाइलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी ने की जीत दर्ज
काशीपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान से चल रही टी-20 क्रिकेट लीग में हाईलैंडर स्स्पोर्ट्स एकेडमी ने किंग्सफोर्ड एकेडमी को हराकर एक

काशीपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान से चल रही टी-20 क्रिकेट लीग में हाईलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी ने किंग्सफोर्ड एकेडमी को हराकर एक और जीत दर्ज की। गुरुवार को किंग्स फोर्ड क्रिकेट एकेडमी व हाइलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्सफोर्ड की टीम 95 रन बनाकर आउट हो गई। किंग्सफोर्ड के कृष बाली 16 व मोहम्मद गजाली ने 14 रनों का योगदान दिया। हाइलैंडर के मनीष ने 3 विकेट व सिद्धार्थ व प्रखर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाइलैंडर की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 19.4 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हाइलैंडर के प्रखर वर्मा ने 19 व सिद्धार्थ ने 14 रनों का योगदान दिया। किंग्सफोर्ड के प्रतीक नारंग, शौर्य श्रीवास्तव, अमन, करण ने दो-दो विकेट झटके। अंपायर नमन ग्रेवाल व यशवीर वशिष्ठ रहे। स्कोरिंग प्रभजोत ने की। यहां द्रोणाचार्य अवार्डी राजकुमार शर्मा, राजीव चौधरी , विनय सिंघल, राजन तोमर, मोहम्मद नवाज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।