सर्वाधिक रक्तदान कराने वाले गुलजार सम्मानित
डेंगू के प्रकोप के दौरान अत्यधिक रक्त यूनिट का प्रबंध करने के लिए द एलीट क्लब ने जसपुर के युवा समाजसेवी गुलज़ार सिद्दीकी को समाज रत्न पुरस्कार देकर...

डेंगू के प्रकोप के दौरान अत्यधिक रक्त यूनिट का प्रबंध करने के लिए द एलीट क्लब ने जसपुर के युवा समाजसेवी गुलज़ार सिद्दीकी को समाज रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
क्लब के महासचिव अली अनवर ने बताया कि इन दिनों डेंगू अपने चरम पर है, ऐसे में रक्तदाताओं की भूमिका खासी अहम हो जाती है। डेंगू के मरीजो को ब्लड की दिक्कत आ रही है। उन्होंने सीएमओ से जम्बो पैक उपलब्ध कराने की अपील की है। अनवर ने बताया की एक महीने मे दा एलीट क्लब ने 269 यूनिट ब्लड का इंतेजाम करने में सहयोग किया है। वहां रशीद अली, अतुल कुमार, आलमगीर, मोनिश, सुहैब अहमद, अमित, अरमान, वाशिफ, फैज़ान, तोहीद अहमद, दानिश चौधरी, फाइज़, सुरेंद्र सिंह आदि थे।
