ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरताइक्वांडो में मदर इंडिया स्कूल का शानदार प्रदर्शन

ताइक्वांडो में मदर इंडिया स्कूल का शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई नोर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कई पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्कूल पहंुचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया...

ताइक्वांडो में मदर इंडिया स्कूल का शानदार प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 16 Oct 2019 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई नोर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कई पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्कूल पहंुचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया।अंतर्राष्ट्रीय कोच हरीश चौहान ने बताया कि पीएनएस अरिहन्त स्कूल नजीवाबाद यूपी में आयोजित हुई चार दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता मे विभिन्न स्कूलों के 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इसमें विद्यालय के 14 वर्षीय अनुज कुमार ने 45 किलो वर्ग में रजत पदक एवं 14 वर्षीय भूपेन्द्र सिह ने 49 किलो वर्ग मे रजत पदक जीता। 17 वर्षीय दीपक ने 48 किलो वर्ग मे कांस्य पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि छात्र अनुज कुमार व भूपेंद्र सिंह के बेहतरीन खेल को देखते हुए इन दोनों छात्रों का चयन सीबीएसई नेशनल में किया गया है। मंगलवार को स्कूल पहंुचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर रश्मि विज, अजय कुमार विज, वीके सिहं, गौरव विज, अर्जुन सिंह, किरन कुमार जोशी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें