ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर से दबोचा धोखाधड़ी का आरोपी

काशीपुर से दबोचा धोखाधड़ी का आरोपी

फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ग्राम मुरलीवाला, जसपुर निवासी सुरेश चौहान पुत्र हीरा सिंह चौहान व...

काशीपुर से दबोचा धोखाधड़ी का आरोपी
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 23 Nov 2017 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ग्राम मुरलीवाला, जसपुर निवासी सुरेश चौहान पुत्र हीरा सिंह चौहान व उसकी पत्नी के नाम एक प्लॉट था। कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर प्लॉट एक महिला को बेच दिया था। मामले में सुरेश चौहान ने पुलिस में केस दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि ग्राम बक्सौरा निवासी मुन्नी पत्नी अली हसन का नाम दर्शाकर प्लॉट को बेचा गया। इसमें ग्राम बावरखेड़ा निवासी विजय सिंह पुत्र किशन लाल तथा ग्राम लालपुर निवासी रईस अहमद पुत्र बुद्धा का नाम भी सामने आया। पुलिस ने विजय सिंह और मुन्नी को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि रईस फरार चल रहा था। गुरुवार को बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज जसपाल सिंह चौहान ने फरार चल रहे रईस को किला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि रईस शातिर किस्म का व्यक्ति है। जो पहले भी जेल जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें