ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरचार लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप

चार लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप

कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति ने चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। गांव बाजपुर निवासी अहमद नबी ने कहा गुरुवार दोपहर जब वह चकरपुर रोड...

चार लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 11 Nov 2022 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति ने चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। गांव बाजपुर निवासी अहमद नबी ने कहा गुरुवार दोपहर जब वह चकरपुर रोड स्थित मेडिकल के सामने पहुंचा, तो मेडिकल स्वामी और उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके हाथ में चोट आई है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने पीड़ित को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।उन्होंने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है जिसमें जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े